गुरुग्राम। यहां शीतला माता रोड पर मंगलवार अलसुबह एक वाटिका आग लगने से जलकर खाक हो गयी। दमकल विभाग ने आग लगने का कारण फिलहाल वहां फेरों के मंडप में जलते दीये को बताया है। रात को शादी में फेरों के बाद दीये मंडप में जल रहा था।
जानकारी के अनुसार शीतला माता रोड स्थित शुभ वाटिका में सोमवार की रात को एक शादी थी। शादी का कार्यक्रम मंगलवार अलसुबह तक चला। शादी में फेरे, विदाई होने के बाद सभी मेहमान वहां से जा चुके थे। बताया जा रहा है कि करीब 7 बजे बैंक्वेट हॉल में एकाएक आग की लपटें उठने लगी। वाटिका के कर्मचारियों ने जब वहां आग लगी देखी तो तुरंत फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। देखते ही देखते आग लकड़ी व फाइबर व कपड़े से महल की तरह सुसज्जित वाटिका में चारों ओर फैल गई। जब तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंची, आग पूरी वाटिका में लग चुकी थी। दूर-दूर तक आग की लपटें नजर आ रही थी। देखते ही देखते पूरी वाटिका जलकर खाक हो गई। वाटिका के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब खंगाली गई तो पता चला कि शादी के दौरान जहां मंंडप में फेरे हुए थे, वहां फेरों के दौरान एक जलता हुआ दीया रखा है। उस दीये से लौ हवा के साथ फैल रही है। दीये से ही आग साथ वहां पर बैठने के लिए रखे गए गद्दों में और फिर गद््दों से पर्दों में लगी। इसके बाद तो आग वाटिका में लगी फाइबर की शीट्स व लकड़ी में लगती हुई पूरी वाटिका में फैल गई। दमकल विभाग की टीमों ने कड़ी मशक्कत से आग को जरूर बुझाया, लेकिन तब तक आग पूरी वाटिका को अपनी आगोश में ले चुकी थी। वाटिका जलकर खाक हो चुकी थी।