ताज़ा मनोरंजन स्पेशल

-नगर निगम गुरुग्राम व साहस एनजीओ की टीम अलग करो ने किया कार्यक्रम

गुरुग्राम। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्राथमिक स्तर पर कचरा अलग-अलग करने के बारे में संदेश देते हुए मंगलवार को एक प्लॉग रन का आयोजन किया गया। नगर निगम गुरुग्राम व साहस एनजीओ की टीम अलग करो द्वारा सेक्टर-55 स्थित स्मृति वाटिका में आसपास के नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की तथा सामुदायिक भागीदारी के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में विशेष रूप से प्लॉगमैन ऑफ  इंडिया के नाम से विख्यात रिपु दमन बेवली ने प्लॉग रन के दौरान प्रतिभागियों को सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने फिटनेस को ठोस कचरा प्रबंधन से जोड़ा। यह प्लॉग रन स्मृति वाटिका से शुरू होकर अरावली रेंज की ओर गई और फिर उसी रास्ते से वापिस आई। प्लॉग रन 2 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अलग करो टीम के साथ काम करने वाली 11 सोसायटियों से होकर गुजरी। कार्यक्रम में 140 वालंटियर्स की भागीदारी रही, जिनमें आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, हाईराईज सोसायटियों के हाऊसकीपिंग स्टाफ और अन्य नागरिक शामिल थे।प्लॉग रन के दौरान लगभग 253 किलोग्राम सूखा कचरा एकत्रित किया गया, जिसमें प्लास्टिक, रैपर और अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्री शामिल थी। अलग करो मंत्र को बढ़ावा देने और समाज के भीतर संबंध को मजबूत करने के लिए इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने का निर्णय लिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like