फरीदाबाद। आज बेटी बचाओ अभियान की मीटिगं जगजीत कौर के कार्यालय में राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद की अध्यक्षता में सम्मपन हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि बेटी बचाओ अभियान थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिये 7 मई रविवार को जगजीत कौर के संयोजन में जवाहर कालोनी सनातन धर्म मन्दिर में रक्तदान शिविर व स्वास्थय जाँच केन्द्र लगायेगा। चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है और इसके लिये शहर के युवाओं से अपील है कि बढ़-चढ़ कर भाग ले। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रत्क कई लोगों की जान बचा सकता है। चेयरमैन जगजीत कौर ने कहा कि रक्तदान के साथ साथ स्वास्थय जाँच केन्द्र भी लगाया जायेगा जिसका सभी लोग लाभ उठायें। जगजीत कौर ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान इस तरह के रक्तदान शिविर लगातार लगाता रहेगा। संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान का इस तरह का पहला शिविर है और अभी तो इसकी पहल मात्र है लेकिन अनुभव के साथ-साथ हमारी टीम विशाल रक्तदान शिविर लगायेगी। उन्होंने कहा कि रक्त से बड़ा कोई दान नही होता और सिर्फ रक्त ही है जिसको मशीनों द्वारा नही बनाया जा सकता इसलिये थेलेसीमिया ग्रस्त बच्चों को प्रत्येक सप्ताह रक्त की जरूरत होती है उसके बिना उनको जीवित रखना नामुमकिन है इसलिये हमको ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिये। मीटिगं में सरपरस्त यशपाल भल्ला, चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व जगजीत कौर, राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद, जिला प्रधान नीलम खत्री, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिहं, ए बावा व अशोक भाटिया ने अपने विचार रखे।