बहीन, हरियाणा के मुख्यमंत्री   मनोहर लाल ने पलवल जिला के गांव बहीन में जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की मांग के अनुरूप गांव के 33 केवी सब स्टेशन को अपग्रेड करके 66 केवी का बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांव बहीन में लड़कियों के कॉलेज के लिए जमीन हेतू मानपुर और बहीन की पंचायतें नए सिरे से प्रस्ताव पास करके भेजें, कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। जन संवाद कार्यक्रम से पूर्व मुख्यमंत्री ने दादा कान्हा रावत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की सामूहिक समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और अविलंब समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।मनोहर लाल ने कहा कि गांवों में पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार सार्थक कदम बढ़ा रही है। गांव में बिजली की समस्या का शत प्रतिशत समाधान किया जा रहा है, जिसके लिए फीडरों की क्षमता बढाई जा रही है। आज लगभग 5 हजार 600 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले लाइन लॉस 34 प्रतिशत था, जो अब घटकर 13 प्रतिशत रह गया है। जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव बहीन में दादा कान्हा गौशाला का भी दौरा किया। उन्होंने आमजन के लिए गौसेवा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि गौ-सेवा से बड़ी कोई दूसरी सेवा नही है, हमें अपनी नेक कमाई में से कुछ हिस्सा निकालकर गौसेवा के लिए अवश्य दान करना चाहिए।  इस अवसर पर हथीन के विधायक प्रवीण डागर, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, मुख्यमंत्री के ओएसडी   जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, भाजपा जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, मेहरचंद गहलौत, बीजेपी महामंत्री पवन सैनी, डीसी नेहा सिंह, एसपी लोकेंद्र सिंह, एडीसी हितेश कुमार, एसडीएम लक्ष्मीनारायण, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोडा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like