गुरुग्राम जियो अपने 5 जी नेटवर्क का विस्तार देश के हर कोने में कर रहा है, इसी कड़ी में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने भी गंगटोक में जियो के ट्रू 5 जी सेवाओं का विस्तार की घोषणा की।

जियो ने कम्युनिटी क्लिनिक मेडिकल किट और क्रांतिकारी डिवाइस, जियो ग्लास के माध्यम से हेल्थकेयर के क्षेत्र में अपने 5G के व्यापक लाभों का प्रदर्शन किया। ये लाभ सिक्किम में लोगों के जीवन में परिवर्तनकारी परिवर्तन लाएंगे।इस कार्यक्रम में बोलते हुए, मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामांग ने कहा, “मुझे सिक्किम में जियो ट्रू  5G  सेवाओं को लॉन्च करने में खुशी हो रही है। आज की दुनिया में सही कनेक्टिविटी बेहद आवश्यक है, और राज्य में 5G सेवाओं के संचालन के साथ, यह सिक्किम में हर गांव, जीपीयू, और स्कूल में नेटवर्क सेवाओं में सुधार करेगा। हमारा उद्देश्य सोरेंग और पाकयोंग के नवगठित जिलों में टेक्नॉलॉजी को एकीकृत करना है, और 5जी सेवाओं के लॉन्च से परिवर्तन और अपनाने की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। बहुत ही कम समय के अंदर, जियो विश्वसनीय नेटवर्क प्रोवाइडर्स में से एक होने में सक्षम है, और मुझे उम्मीद है कि वे इस पर आगे भी कार्यरत रहेंगे। मैं इस अवसर पर पूरी टीम को शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही उनके सभी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like