तावडू, शहर के पदौदी रोड पर स्थित नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारी पिछले 4 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हडताल पर हैं। वहीं शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों ने रोष प्रकट करते हुए नगरपालिका से पूरे शहर में हरियाणा सरकार के विरूद्ध विरोध प्रदर्शन करते हुए जलूस निकाला। वहीं इस दौरान सफाई कर्मचारी काले बिल्ले लगाकर व झाडू उल्टी लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे। सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान मामचंद लुहेरा के नेतृत्व में नगरपालिका से विरोध जलूस निकाला गया। यह जलूस पटौदी चौक, विजय चौक, रामलीला मैदान, लखपत चौक, बावला चौक से होते हुए पुन: नगरपालिका पहुंचा। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से अडे हुए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि उनकी यह हडताल अभी जारी रहेगी। वहीं दूसरी ओर हरियाणा सरकार को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए पालिकाओं, परिषदो, नगर निगमों व अग्निशमन के कर्मचारियों ने आज काले झंडे व उल्टी झाड़ू के साथ प्रदेश के मुख्य मार्गों पर आक्रोश प्रदर्शन किया। सफाई कर्मचारी यूनियन प्रदेश प्रधान नरेश शास्त्री ने बताया कि कर्मचारियों में सरकार के प्रति नाराजगी इतनी ज्यादा बढ गई है कि कई जिलों में तेज हवाओं व बारिश के बावजूद भी कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस अवसर पर उपप्रधान बिजेन्द्र, कोषाध्यक्ष, संदीप, सचिव रवि, सलाहकार राजेश, अशोक कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।