गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने गुरुवार को शहीदी दिवस के अवसर पर अशोक विहार फेज-3 में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। इस अवसर पर लोगों को देश के लिए भक्ति करने की प्रेरणा देते हुए विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी राजगुरू, सुखदेव और भगत सिंह के जीवन से देशभक्ति सीखे। देश के लिए अगर हमारे मन में कुछ करने का जज्बा है तो बहुत से क्षेत्र हैं। उन क्षेत्रों में काम करके हम देश को कुछ दे सकते हैं। विधायक ने कहा कि अपनी शहादत देकर हमारे लिए अमन-चैन का देश बनाकर गए शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन देशभक्तों का हमारे ऊपर यह ऐसा कर्जा है, जिसे हमारी सेंकड़ों पीढिय़ां भी उतार नहीं सकते। बल्कि शिक्षा वह सही है कि जो बच्चों में संस्कार भी पैदा करती है। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, कार्यक्रम के संयोजक सुरेंद्र सांगवान, मुकेश शर्मा, आशीष गोयल, सुरेश तंवर, सतीश गौतम, सुमेर सिंह बाढसा, ओमप्रकाश कादयान, समीर मलिक, सुरेन्द्र शौकीन, सुनील गोयल, जयपाल मलिक, रामकुमार शरन व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

21 Comments

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like