ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

शहीदी दिवस पर आएंगे राज्यपाल, कवि कुमार विश्वास करेंगे कविता पाठ

गुरुग्राम। गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन की तरफ  से 23 मार्च को शहीदी दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि होंगे। प्रख्यात कवि कुमार विश्वास कविता पाठ करेंगे। रविवार को यह जानकारी डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने पत्रकार वार्ता में दी। इस दौरान एसोसिएशन की कार्यकारी कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि एसोसिएशन ने नई पहल की शुरुआत करते हुए शहर की आरडब्ल्यूए, सामाजिक संस्थाओं तथा गुरुग्राम के गणमान्य निवासियों के सहयोग से 23 मार्च 2023 को शहीदी दिवस के मौके पर सेक्टर-38 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में शाम पांच बजे से रात दस बजे तक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा। इस दौरान राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शामिल होंगे। इसके अलावा बतौर विशिष्ट अतिथि स्वामी धर्मदेव महाराज, आरएसएस हरियाणा के प्रांत प्रचारक विजय भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रख्यात कवि कुमार विश्वास देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत कविताओं की प्रस्तुति देंगे। पत्रकार वार्ता में दिनेश नागपाल, जतिन अरोड़ा, एसबी सैनी, अमित राजपाल, दिनेश ठाकरान, अजय अग्रवाल, सिद्धार्थ जैन, संदीप चौधरी, प्रमोद कुमार, सुधीर नागपाल, विनय बवेजा, अशोक खट्टर, आरपी तिवारी, राकेश यादव मौजूद रहे। एसोसिएशन के महासचिव पंकज रामपाल ने बताया कि कार्यक्रम में आठ से दस हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like