ताज़ा पॉलिटिक्स लाइफस्टाइल स्पेशल

गरीबों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने में सहयोग बढ़ाए कैनविन: डा. विरेंद्र यादव  

गुरुग्राम। गरीब व आम आदमी को खास, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का मिशन लेकर काम कर ही कैनविन फाउंडेशन ने रविवार को अपने चौथे सेवा पॉली क्लीनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गुरुग्राम के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल से आग्रह किया कि वे अपने मिशन में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई स्वास्थ्य योजनाओं को भी शामिल करें, ताकि गरीब, जरूरतमंदों तक उनका लाभ पहुंच सके। रविवार को सेक्टर-5 क्षेत्र स्थित अशोक फेज-2 में चौ. धर्मबीर कटारिया टावर में कैनविन के चौथे सेवा पॉली क्लीनिक का मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, विशिष्ट अतिथि उप-चिकित्सा अधीक्षक डा. डा. मनीष राठी पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महानगर संघ चालक जगदीश ग्रोवर ने अध्यक्षता की। शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर का मिला।
भाषण ना देकर बातचीत की भाषा में सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि उन्हें खुशी है कि वे शुरू से ही कैनविन सेवा पॉलीक्लीनिक का शुभारंभ करने में भागीदार रहे हैं। आज चौथे क्लीनिक की शुरुआत हुई है, जल्द ही पांचवें की भी होगी। इसी के साथ उन्होंने डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल से कहा कि वे समाज की तरफ से उनसे कुछ मांग कर रहे हैं। पहली तो यह कि जब 8 मई 2023 को कैनविन अस्पताल की शुरुआत हो तो उसी दिन से अस्पताल आयुष्मान भारत योजना के पैनल पर भी आए। साथ ही शहर में चल रहे आरोगय रथ के माध्यम से 20 रुपये ओपीडी फीस देने वालों से कैनविन अस्पताल में ओपीडी फीस ना ली जाए। जब कैनविन सेल्फ सस्टेन हो जाए तो जहां तक संभव हो ओपीडी फीस कम करने के प्रयास हों। स्वास्थ्य विभाग को एक शव वाहन कैनविन देकर पुण्य का काम करे। सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैनविन के अस्पताल और पॉलीक्लीनिक में फ्री वैक्सीन दी जाएंगी और उन्हें फ्री में लगाने का काम कैनविन करे। कार्यक्रम में अपना वक्तव्य देते हुए शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने कहा कि किसी भी काम को आगे बढ़ाने के लिए खुद पर विश्वास करवाना आसान नहीं होता। उन्हें खुशी है कि दोनों भाइयों ने एक विश्वास पैदा किया है। इनका विजन श्रेष्ठ है। शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार की तरफ जिस तरह से पीएम, सीएम काम कर रहे हैं, उसी पथ पर चलकर कैनविन फाउंडेशन भी काम कर रहा है। उनकी प्रार्थना है कि वे अपने मिशन में कामयाब हों।कार्यक्रम में एसीपी प्रियांशु दीवान, एसएचओ जोगेंद्र, डिप्टी सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, डा. मनीष राठी समेत अन्य अतिथियों को पौधा, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। समाजसेवी समता सिंगला ने पूजा मित्तल द्वारा लिखा गया गीत-कैनविन फाउंडेशन के ये दो सरकार हैं, इन राम-लखन के हम सब कर्जदार हैं। इनकी सेवा का करते हम आभार हैं…गाया तो पंडाल तालियों से गूंज उठा।
हमारा मिशन, विजन जनसेवा का है: डा. डीपी गोयल
कार्यक्रम में कैनविन फाउंडेशन के कार्यों का ब्यौरा देते हुए डा. डीपी गोयल ने कहा कि हमारा मिशन, विजन जनसेवा का है। गुरुग्राम में यह जनसेवा का काम थमेगा नहीं। रोगियों को निरोगी बनाने में कैनविन की टीम दिन-रात लगी रहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्र निर्माण में आरएसएस अपनी भूमिका निभा रहा है। हम आरएसएस से संगठन चलाने की शिक्षा ले रहे हैं। समाज के लिए जिसने त्याग किया है, इतिहास में उसी का नाम हुआ है।
यहां स्थापित होगा प्लेसमेंट सैल: नवीन गोयल
नवीन गोयल ने कहा कि इस सेवा पॉली क्लीनिक में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ रोजगार संबंधी विषय पर भी काम किया जाएगा। यहां युवाओं की प्लेसमेंट के लिए एक सैल बनाया जाएगा। उन्हें मार्केट की जरूरत के हिसाब से प्रशिक्षित कराकर रोजगार के लायक बनाएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से तालमेल करके काम करते हैं। उन्हें परेशानी के साथ उसका हल भी बताने का प्रयास करते हैं, ताकि जनहित में अच्छे काम हों। समाज के अग्रणी लोगों की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like