गुरूग्राम, सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल व बिक्री करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। नगर निगम गुरूग्राम की विशेष टीमें विभिन्न मंडियों व बाजारों में निरीक्षण कर रही हैं तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग, बिक्री एवं भंडारण करने वालों के चालान करने के साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त किया जा रहा है।इसी कड़ी में टीमों द्वारा विभिन्न मंडियों व बाजार क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान 45 व्यक्तियों के चालान करते हुए उन पर 56 हजार रूपए का जुर्माना लगाया। साथ ही 150 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करने की कार्रवाई की। टीम में सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र, हरीश शर्मा, गौरव व अमन शामिल थे। अवैध मलबा डंपिंग वाहन को किया इंपाऊंड : टीम ने अवैध रूप से मलबा फैंकने वाले एक वाहन को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई वजीराबाद में की गई। विशेष टीम क्षेत्र के सदस्य क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जब वजीराबाद क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रॉली से सार्वजनिक स्थान सीएंडडी वेस्ट (मलबा) फैंक रहा है। टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ा तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली को सैक्टर-42 स्थित निगम कार्यालय में ले जाकर इंपाऊंड कर लिया।