ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस राष्ट्रीय स्पेशल

बजट गरीब, किसान, छोटा व्यापारी और कर्मचारी विरोधी : आफताब अहमद

नूंह :विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बजट गरीब, किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी और किसान विरोधी है। क्योंकि बजट में इनको कोई नई राहत देने की बजाए, पहले से जारी लाभकारी योजनाओं के बजट में ही कटौती कर दी गई। बजट में हरियाणा खाली हाथ रहा। प्रदेश के लिए किसी भी तरह की विशेष योजना का एलान नहीं हुआ। आफताब अहमद ने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से जूझ रही है। लेकिन इसको कम करने के लिए बजट में किसी तरह का प्रावधान नजर नहीं आया। एमएसपी के लिए किसान और ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए कर्मचारी आंदोलनरत हैं। उनकी मांगों पर भी बजट खामोश है। कोरोना काल के दौरान हर वर्ग को भारी नुकसान झेलना पड़ा। इस बजट में उसकी भरपाई के लिए भी कोई प्रावधान नहीं किया गया। आफताब अहमद ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि इस बजट में फर्टिलाइजर सब्सिडी को 2.25 से घटकर 1.75 लाख करोड़ कर दिया गया। पिछली साल के संशोधित बजट में यूरिया 1,54,098 करोड़ थी, इसे इसबार कम करके 1,31,100 करोड़ कर दिया गया। इसी तरह फूड सब्सिडी को 2.87 से घटाकर 1.97 लाख करोड़ कर दिया गया। ग्रामीण विकास के बजट में भी भारी कटौती करते हुए इसे 2.43 लाख करोड़ से घटाकर 2.38 लाख करोड़ कर दिया गया है। इसी तरह मनरेगा का बजट भी 89,400 करोड़ से घटाकर 60,000 करोड़ कर दिया गया है बेरोजगारी, महंगाई के लिए कोई समाधान नहीं किया है। 2023 आ गया लेकिन किसान की आय दोगुनी करने के वायदे के लिए कुछ भी नहीं किया है। चुनाव को देखकर बजट बनाया गया है लेकिन हर वर्ग के लिए हताशा भरा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like