ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

लक्ष्मण विहार की समस्याओं को लेकर महिला शक्ति मंच ने सौंपा ज्ञापन

गुरुग्राम, सामाजिक संस्था महिला शक्ति मंच की संस्थापक अध्यक्ष संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि महिलाओं ने नगर निगम कमिश्नर कार्यालय में वार्ड नंबर 10 लक्ष्मण विहार की समस्याओं को लेकर निगमाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। क्षेत्र की समस्याओं पर अधिकारी से चर्चा की गई। अधिकारी ने तुरंत जेई और एसडीओ को लक्ष्मण विहार मौके पर भेजा और एल एंड टी कंपनी ने जो केबल वायर लाइन डाली है उससे बहुत सारी जगह गलियां नीचे धंस गई है। पानी व सीवर लाइन टूट गई है, गलियों में सीवर का गंदा पानी बह रहा है जिससे बीमारी फैलने का डर है। समय पर न तो पेयजल की आपूर्ति की जा रही है और न ही बिजली आ रही है। शनि मंदिर मेन गली धनवापुर रोड पर रोजाना जाम लग जाता है और दुर्घटनाएं हो रही है। लक्ष्मण विहार फेस वन में अपना एनक्लेव के सामने काफी दिनों से मेन गली में काम अधूरा पड़ा है। मेन गली होने के नाते यहां की जनता बहुत परेशान है इसलिए महिला शक्ति मंच नगर निगम कमिश्नर से आग्रह करती है कि क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए और उनका समाधान कराया जाए। इस अवसर पर पूनम, सुखदेई, नन्ही, कुसुम कादयान, शारदा शर्मा, चक्रवर्ती चौहान, नानकी अरोड़ा, ममता तिवारी, विजय चौहान, शशि, मंजू आदि शामिल रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like