ताज़ा पॉलिटिक्स

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने जताई गुरूग्राम में गिरते भू-जल पर चिंता

गुरूग्राम,। गुरूग्राम के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरूग्राम जिला में घटते भू-जल स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए यहां पर नियुक्त अधिकारियों को भू-जल रिचार्ज करने के उपाय करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां एक ओर पौधारोपण का महत्व है वहीं दूसरी ओर वैटलैंड अर्थात् जलाशयों का होना भी जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे गुरूग्राम जिला में वैटलैंड को लेकर इम्पेक्ट अस्समेंट करवाएं कि इसके नहीं होने से क्या दुष्प्रभाव होते हैं और होने से प्रकृति व यहां रहने वाले लोगों को क्या लाभ होंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गुरूग्राम जिला में जितनी वाॅटर बाॅडिज अर्थात् जलाशयों का पुर्न उद्धार कर सकें, उतना करें।
गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के सेक्टर-44 स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरूग्राम जिला में भू-जल स्तर को रिचार्ज करने के विषय पर अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम सहित हरियाणा प्रदेश के 19 जिले भू-जल की उपलब्धता के लिहाज से डार्क जोन में पड़ते हैं और जिस गति से गुरूग्राम जिला में भू-जल का दोहन हो रहा है, उससे काफी कम मात्रा में पानी जमीन में वापिस डाला जा रहा है। ऐसे में जमीन में खोखलापन होने से जमीन धंसने का खतरा रहता है, इसलिए भू-जल रिचार्ज करने के उपाय किए जाने चाहिए। बैठक में नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुभाष यादव ने केंद्रीय मंत्री को बताया  कि गुरूग्राम नगर निगम के क्षेत्र में 75 तालाबों के जीर्णोद्धार तथा पुनर्निमाण का कार्य प्रगति पर है। इनमें से 34 तालाबों का जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो चुका है। बैठक मंे बरसाती पानी का भरपूर सदुपयोग करने तथा इसे व्यर्थ नहीं बहने देने पर भी विचार विमर्श किया गया। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि रेन वाॅटर हारवेस्टिंग स्ट्रक्चर बनाकर ज्यादा से ज्यादा बरसाती पानी को जमीन के अंदर डालने के प्रयास गंभीरता से किए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा, लैग-1 तथा लैग-2 को भी नजफगढ़ डेªन से जोड़कर उन पर फाटक लगाए जाने की योजना है, जिन्हें बारिश के मौसम में डेªन में ज्यादा पानी होने पर बंद किया जा सकेगा। इस अवसर पर जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल, उपायुक्त निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, मानेसर नगर निगम के आयुक्त मोहम्मद इमरान रजा, जीएमडीए के मुख्य अभियंता राजेश बंसल, जीआईएस के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुल्तान सिंह, वरिष्ठ नगर योजनाकार भुवनेस सैनी, डीटीपी प्लानिंग राजेश कौशिक, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह, निगम के जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव, वरिष्ठ अधिकारी मनीराम शर्मा सहित स्वास्थ्य तथा जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।  

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like