गुरुग्राम पूर्वांचल समाज के लोगों ने महिला एवं समाज सुधारक व भारत की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने सभी पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ मिलकर सावित्रीबाई फुले की फोटो पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, इस मौके पर उनके साथ पूर्वांचल जन कल्याण संघ के अध्यक्ष उपेंद्र राय, महासचिव रवींद्र यादव, प्रवक्ता डा दीपक सैनी, संगठन सचिव अशोक सुमन, महात्मा ज्योति समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र भगत, ओम प्रकाश भगत, संजीत भगत,युवा नेता भारत मदान,समाजसेवी माइकल सैनी समेत क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ समाजसेवी मौजूद रहे,कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पंकज डावर ने कहा कि सावित्रीबाई फूले ने अपने पति ज्योतिराव के साथ मिलकर समाज को एकजुट करने तथा शिक्षा की अलख जगाने का जो कार्य किया उसे देश कभी भुला नहीं सकता, आज हमारे देश की महिलाएं शिक्षा जगत में पूरे विश्व में नाम रोशन कर रही हैं, इस मौके पर मौजूद अन्य समाजसेवियों ने भी सावित्रीबाई फुले के योगदान को लोगों को बताया और उनके द्वारा दी गई शिक्षा का अनुसरण करने का संकल्प लिया,