हसनपुर, उपमंडल के गांव भिडूकी की बेटी अलीशा को 37 वीं राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान तथा बेटी नीति ने कांस्य पदक जीत कर गाँव का नाम रोशन किया। जिनके सम्मान में बाँसवा के एक स्कूल में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेटियों को पुरस्कृत किया गया।दोनों बेटियों की इस उपलब्धि से गाँव में खुशी का माहौल है। यह 37 वीं प्रतियोगिता त्यागराज स्टेडियम दिल्ली में 28 से 30 दिसम्बर को आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगताओं में देश के 24 विभिन्न राज्यों के कुल 2600 प्रतियोगियों ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में त्यागराज स्टेडियम दिल्ली में किया गया था।जिसमें टीम कोच के कड़े अनुशासन व निर्देशन में अलीशा ने रजत पदक और नीति कांस्य पदक हासिल किया।इस प्रतियोगिता में अलीशा ने 40 कि ग्रा भार वर्ग में तेलंगाना की प्रतियोगी को हराया था। नीति ने 37 कि ग्रा भार वर्ग में दिल्ली की प्रतियोगी को धूल चटा दी।इस उपलब्धि हेतु इस अवसर पर उनके कोच का सराहनीय योगदान और निर्देशन की सराहना की गई।इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकगण,व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
1 Comment