ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय लाइफस्टाइल स्पेशल

फरीदाबाद के सरकारी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं को तरसे बच्चे : अनुराग ढांडा

फरीदाबाद, हरियाणा कि खट्टर सरकार की शिक्षा प्रणाली बिल्कुल फेल साबित हुई है। फरीदाबाद के 200 के करीब प्राइमरी स्कूल और 50 के करीब हाई स्कूलों में बच्चों को सरकार की ओर से दी जाने वाली मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल रही है। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने सोमवार को जिला कार्यालय फरीदाबाद में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही। उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गौड़ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के करीब 80,000 हजार बच्चों को इस कड़ाके की सर्दी मेें भी बिना यूनिफॉर्म के स्कूल जाना पड़ता है, सरकारी लापरवाही की वजह से अभी तक बच्चों को यूनिफॉर्म भी उपलब्ध नहीं कराई है, यह असंवेदनशील मामला है और इसको लेकर आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। इससे पूर्व, जिला अध्यक्ष धर्मबीर भडाना एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने नगर निगम चुनावों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किये और कार्यकर्ताओ से राय ली। उन्होने नगर निगम चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा प्रयास होगा कि मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जाए, जो जीत पार्टी की झोली में डाल सके। इन चुनावों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में तैयारी कर रही है इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र शर्मा, प्रवेश मेहता, गुलशन बग्गा, विनोद भाटी, भीम यादव, राकेश भड़ाना, हंसराज दायमा, मनोज बैसला, मेहर चंद हरसाना, हितेश पालटा, ओ पी वर्मा, मुल्कराज,  जय भारत,  रविंद्र फौजदार, नरेंद्र सरोहा, के एल बंसल, मोहित गोयल, सतेंदर शर्मा, दिनेश भारद्वाज, हरिदत्त शर्मा, कृष्ण कांगड़ा, चंचल तवर, इंदु कुमारी, संदीप राव, चंद्रपाल, नरेश शर्मा, दक्ष कसाना, धीरज यादव, सोनू सिसोदिया, दीपक तेवतिया, गुरुदत्त, पुनीता बढ़ाना एवं अन्य उपस्थित रहे।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like