तावडू, आमजन को पेयजल को गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य स्तरीय मोबाईल लैब जिले के विभिन्न गांवों में जाकर पानी के सेम्पल, नमूने जांच करेगी। यह वेन लोगों को पानी की गुणवत्ता के प्रति जागरूक करने के अलावा पानी की गुणवत्ता जांच करके सही गुणवत्ता न मिलने पर राज्य स्तरीय लैब में रिपोर्ट भेजेंगे। जिसको लेकर गुरूवार को उपमंडल अधिकारी कार्यालय से एसडीम रणबीर सिंह ने इस मोबाईल लैब को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।मोबाईल लैब के इंचार्ज लैब सहायक सन्नी कुमार ने बताया की 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नूंह जिले के लगभग 50 गांवों में जाकर यह मोबाईल लैब पानी के सैंपल टेस्ट करेगी। पानी के वास्तविक स्त्रोत पर जाकर नमूना भरा जाएगा और उसकी लोकेशन की जिओ टैकिंग भी की जाएगी। पानी के टेस्ट में मुख्य रूप से केमिकल्स के टेस्ट और एक जीवाणु टेस्ट के साथ 10 पेरामीटर के टेस्ट किए जाएंगे। इस बारे में लोगों से रूबरू होकर उनको इसकी सम्पूर्ण जानकारी भी दी जाएगी। केमिकल जांच रिपोर्ट लगभग आधा घंटे में मौके पर ही लोगों को बताई जाएगी तथा जीवाणु जांच की रिपोर्ट 24 घंटे बाद बताई जाएगी। किसी नमूने के फैल होने पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा तथा इसके बारे में जिला लैब के साथ साथ राज्य लैब को सूचित किया जाएगा। इस अवसर पर मोबाईल वेन के साथ जिला सलाहाकार नरेंद्र भारद्वाज, खंड संयोजक संदीप शर्मा, मोहम्मद जैकम, सुनील, संजय, अजय, गोविन्द, विकास, तेजेंद्र रोहिल्ला, कृपाल, विकास आदि मौजूद थे।