गुरुग्राम, आईआईएलएम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम व आईआईएलएम लॉ स्कूल द्वारा इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन ग्रीन एनर्जी, एनवायरनमेंट और सस्टेनिएबलटी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें चांसलर डा. एसवाई कुरैशी, प्रो. डा. सुजाता शाही, प्रो. डा. आशा वर्मा, रामवीर तंवर, प्रो. डा. अनु सत्याल सहित एनवायरनमेंट इन एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन राकेश अग्रवाल शामिल हुए। सभी ने पर्यावरण संरक्षण, ग्रीन ऊर्जा के बारे में विस्तार से बताया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम व ए प्लस फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष हीरा अमित रोहिल्ला ने भी अपनी मुहिम के बारे में सभी को अवगत कराया। यूनिवर्सिटी में मां सरस्वती की मूर्ति स्थापना भी की और एक बरगद का पेड़ का पौधा संदेश पूर्वक यूनिवर्सिटी में लगाया गया। डा. कुरैशी ने रोहिल्ला की मुहिम की सराहना की और सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम का उद्देश्य मिट्टी से बनी चीजें घर घर तक जन जन तक लेकर जाना और स्वस्थ जीवन निरोग काया जिए और मिट्टी से बने सामान खरीदे और उपहार स्वरूप दे और मिट्टी से बने सामान उपयोग करके अपने को स्वस्थ रखे और मिट्टी के फ़ायदे से जीवन को खुशहाल बना। जल्दी ही मिट्टी की खुशबू राष्ट्र मुहिम डिजिटल प्लेटफार्म ईकॉमर्स वेबसाइट लॉन्च करेंगे जिसमे ग्राहक को मिट्टी से बने सामान इक्कॉमर्स वेबसाइट ट्रस्ट द्वारा संचालित मिशन करना है और ग्राहकों को इनकम टैक्स रिटर्न में 80 प्रतिशत का भी लाभ मिलेगा जो भी सामान लेगा डायरेक्ट पेमेंट ट्रस्ट अकाउंट में क्रेडिट होगा और रिटर्न स्लिप को 80 प्रतिशत का भी लाभ मिलेगा।