ताज़ा स्पेशल

रेडक्रॉस ने दो स्थानों पर लगाए रक्तदान शिविर, 133 यूनिट रक्त दान

गुरुग्राम।जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन एवं सोसायटी सचिव विकास कुमार  के मार्गदर्शन में शहर में दो स्थानों पर रक्तदान शिविर गुरुवार को आयोजित किए गए। शिविर सेक्टर-37 स्थित जम्स आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में और एक शिविर सेक्टर-52 स्थित गुरुग्राम विश्वविद्यालय में लगाया गया। इन शिविरों में 133 यूनिट रक्त दान हुआ। जम्स आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी में लगाए गए शिविर में श्रमिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कंपनी में 33 यूनिट रक्तदान हुआ।

इस अवसर पर रेडक्रॉस की ओर से कैंप संयोजक अुतल पराशर, हेल्पर अजय, कंपनी से वाइस प्रेजीडेंट गौरव साहनी, कंपनी से एचआर हेड रुचि शर्मा, सहायक प्रबंधक एचआर एवं एडमिन मनीष शर्मा, एचआर एगजीक्यूटिव सृष्टि स्वाति व मनीष कौशिक का विशेष सहयोग रहा। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का लगाया गया। यहां रेडक्रॉस से कैंप संयोजन में श्यामा राजपूत व कुणाल मंगला की विशेष भूमिका रही। सिविल अस्पताल गुरुग्राम से पहुंची टीम ने 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया।रैडक्रास द्वारा लगाए गए दोनों शिविरों में जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, आकांक्षा, कविता सरकार आदि का विशेष योगदान रहा।

6

1 Comment
  1. Can you be more specific about the content of your article? After reading it, I still have some doubts. Hope you can help me.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like