-सिकंदरपुर बढ़ा की बहु पिंकी यादव ने बैंकॉक में जीता मेडल
गुरुग्राम। गांव सिकंदरपुर बढ़ा की बहु पिंकी यादव पत्नी प्रवीन यादव ने बैंकॉक में अपने गांव, जिले के नाम रोशन किया है। बैंकॉक में हुई एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए पिंकी यादव ने ब्रांच मेडल जीता। उनकी इस जीत पर गांव में खुशियां मनाई गई। स्वदेश लौटने पर पिंकी यादव का दिल्ली एयरपोर्ट से गांव तक भव्य स्वागत किया गया। गांव के सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि सिकंदरपुर बढ़ा गांव की बहु जो मेडल लेकर आई है, वह गांव के लिए ताज के समान है। पिंकी यादव ने गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। पूरे गांव को पिंकी यादव पर गर्व है। उन्होंने कहा कि बेटियों को सिर्फ मायके में ही नहीं, ससुराल में भी उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाना चाहिए। बेटियों को उनकी सोच और समझ के अनुसार उनके सपनों को पंख लगाने चाहिए। हमारे सभ्य समाज में बेटी और बहुएं विदेशों में जाकर नाम रोशन कर रही हैं। पूरे सिंकदर बढ़ा गांव की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया है। पिंकी यादव के साथ उनके पति प्रवीन यादव, ससुर कृष्ण यादव को भी ग्रामीणों ने बधाई और शुभकामनाएं दी। दिल्ली एयरपोर्ट से पिंकी यादव को लेने के लिए उनके परिवार, गांव के गणमान्य लोगों के साथ अनेक लोग पहुंचे। वहां एयरपोर्ट भी उनके जयकारे लगाए गए। पिंकी यादव का स्वागत व सम्मान करने वालों में नखड़ोला के सरपंच लक्ष्मण, रामपुरा के सरपंच हरजस, डाबोदा के सरपंच सतीश, चेयरमैन दयाराम, संजय यादव, धर्मबीर यादव, मैप्सको कासा बेला के धर्मबीर यादव, पवन यादव, अजीत यादव, धर्मपाल यादव, मीर सिंह यादव शामिल रहे।