पॉलिटिक्स

 सोहना बार चुनाव चुनाव में चढ़ने लगा रंग।

सोहना बार चुनाव में चुनावी रंग चढ़ने लगा है। उम्मीदवार जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। जो कोर्ट परिसर के अलावा मतदाता वकीलों के घरों में भी दस्तक देकर लुभाने के प्रयास में लगे हुए हैं। चुनाव में मात्र 4 दिन शेष हैं। किंतु अभी तक चुनावी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। जबकि अधिकांश पदों पर सीधा मुकाबला होगा। बता दें कि उक्त चुनाव 16 दिसम्बर को होगा। जिसमें कुल 435 मतदाता वकील अपने मतों का उपयोग करेंगे। 

सोहना बार का चुनाव 16 दिसम्बर को होगा। जिसमें कुल 435 मतदाता वकील अपने मत का उपयोग करके कार्यकारणी का गठन करेंगे। चुनाव में कुल 9 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चुनाव प्रधान, उप प्रधान, सचिव व सह सचिव पदों का होगा। उक्त चुनाव में सीनियर व शहरी मतदाता मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे। उम्मीदवार सीनियर वकीलों से आशीर्वाद हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। चुनावी जीत को लेकर सभी उम्मीदवार पूर्ण रूप से आश्वश्त हैं। किंतु अभी तक किसी भी उम्मीदवार की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। जो भविष्य के गर्भ में छुपी हुई है। परंतु उम्मीदवार प्रचार में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जो अपने वकालत के पेशे को छोड़कर प्रचार की कमान संभाले हुए हैं। 

इनमें होगा मुकाबल

बार चुनाव में अधिकांश पदों पर सीधी जंग होगी। जिंसमें प्रधान, उप प्रधान, सचिव पद शामिल हैं। जबकि सह सचिव पद पर तिकोना मुकाबला होगा।

घरों पर दे रहे दस्तक

बार चुनाव में अपनी किस्मत अजमा रहे उम्मीदवार मतदाता वकीलों के घरों पर भी दस्तक दे रहे हैं। जो सुबह व रात्रि के समय घरों में जाकर वकीलों को अपने समर्थन में लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। ऐसा होने से चुनाव काफी रोचक बनने लगा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like