कुरुक्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में लगाई गई राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अभिलेखागार विभाग हरियाणा द्वारा भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव को दर्शाती प्रचार सामग्री स्टाल में प्रदर्शित की गई है। इस प्रदर्शनी में जिला कुरूक्षेत्र, अम्बाला, करनाल, जींद, महेन्द्रगढ, हिसार, ग्ररूग्राम व रोहतक आदि जिलों के स्वतंत्रता सेनानियों, आजाद हिन्द फौज के सेनानियों का संक्षिप्त विवरण उन द्वारा लिखे गए संस्मरण प्रदर्शित किए गए हैं। गौरतलब है कि 29 नवंबर को राष्टï्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस स्टॉल का अवलोकन भी किया था।प्रदर्शनी में 1857 थानेसर की क्रांति के दौरान थानेसर में घटना, 1858 थानेसर जिले में सडक़ निर्माण हेतू अधिग्रहित भूमि के मुआवजे बारे, 1860 थानेसर में धार्मिक तालाब की मुरम्मत, 1860 थानेसर जिले के ग्रामीण स्कूल का विवरण, 1928 थानेसर सूर्यग्रहण मेले की योजना तथा 1930 शाहबाद के विद्यार्थियों द्वारा राष्टï्रीय आंदोलन में भाग लेने की घटना को प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी बच्चों तथा आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु बनी हुई है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.