ताज़ा लाइफस्टाइल

सडक़ दुर्घटनाओं के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए

गुरुग्राम। धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारीज के जिले के बिलासपुर स्थित ओम शांति रिट्रीट सेंटर में सुरक्षित भारत कार्यक्रम के तहत बाइक रैली आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। संस्था की बीके दिव्या प्रभा ने बाइक रैली के आयोजन का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक करना ही इस रैली का मुख्य उद्देश्य है। दुर्घटनाओं का मूल कारण मानसिक तनाव है। राजयोग के माध्यम से मन के विचार संयमित होते हैं। रैली में शामिल लोग अनेक स्लॉगन लिखी तख्यितां हाथ में लिए हुए थे। रैली में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र की निदेशिका बीके आशा ने कहा कि अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 जनवरी 2021 को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से रैली का शुभारंभ हुआ था। 100 से भी अधिक शहरों से होते हुए रैली ने 6 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की है और विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरुक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी समय-समय पर किया जाता रहा है। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज सिमरनजीत कौर, एसीपी अखिल कुमार, आचार्य सलिल, सुनील द्विवेदी, अंतरराष्ट्रीय शूटर संजीत राजपूत आदि ने शुभकामनाएं दी। आमजन को सडक़ सुरक्षा कानूनों से भी अवगत कराया गया।

1 Comment
  1. Greetrafe 5 days ago

    On a high sodium diet, baseline concentrations of plasma renin activity, Ang I, and Ang II were much lower than those during the low sodium diet, as anticipated Figure 7 priligy price

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like