ताज़ा पॉलिटिक्स स्पेशल

 चुनाव को लेकर रेपिड एक्शन फोर्स ने पुलिस के साथ किया फ्लेग मार्च :

सोहना  ज़िला के विभिन्न क्षेत्रों को जानने व समझने के लिए गुरुग्राम में आए हुए केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ़) के दल ने मंगलवार को सोहना क्षेत्र का दौरा किया और वहाँ के स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे क्षेत्र को समझा गृह मंत्रालय तथा महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की गाइडलाइन्स एवं  राकेश कुमार, कमाण्डेन्ट 194 रैपिड एक्शन फोर्स के निर्देशानुसार सहायक कमाण्डेंट प्रहलाद राम के नेतृत्व में बी / 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा परिचित अभ्यास के क्रम में मंगलवार को सहायक पुलिस आयुक्त,  नवीन सिन्धु. (ह.पु.से) सोहना, गुरुग्राम, पुलिस थाना सदर सोहना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, पुलिस थाना शहर सोहना निरीक्षक उमेश कुमार एवं थाना भौडंसी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह से मुलाकात की और परिचित अभ्यास के महत्व के बारे में चर्चा की । पुलिस थाना शहर सोहना, पुलिस थाना सदर सोहना एवं थाना भोंडसी  क्षेत्र के भौगोलिक इलाकों से  परिचित हुए  और मत्वपूर्ण संस्थानों के बारे में जानकारियां प्राप्त की। अभ्यास के दौरान  भौडंसी के ग्राम घामडोज, अलीपुर हरियहेड़ा, गढ़ी वजीरपुर, महेन्द्र वाड़ा के इलाके में फ्लैग मार्च किया । सहायक कमाण्डेंट प्रहलाद  ने बताया कि इस  अभ्यास का मुख्य उद्देश्य  गुरुग्राम जिले के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करना तथा यहाँ के भौगोलिक इलाके से भौतिक रूप से परिचित होना है तथा पुलिस और आमजन के बीच सामंजस्य स्थापित करना है ताकि भविष्य में कभी भी कानून व्यवस्था ड्यूटी हेतु हमे तैनात किया जाए तो  शीघ्र आतिशिघ्र तैनात होकर स्थिति पर नियंत्रण किया जा सके।   इस अभ्यास के दौरान सहायक कमाण्डेंट प्रहलाद राम, निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, निरीक्षक सनीश कुमार, निरीक्षक अनुज त्यागी पुलिस थाना सदर सोहना प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, पुलिस थाना शहर सोहना निरीक्षक उमेश कुमार एवं थाना भौडंसी प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह और बी / 194 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून एवं पुलिस के जवानों ने भाग लिया ।

1 Comment

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like