फरीदाबाद, वर्तमान विधायक एवं पूर्व विधायक ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को लूटने का काम किया है। एक तरफ तो वह मुख्यमंत्री का स्वागत करते हैं और उनकी वाहवाही लूटकर बेस्ट विधायक का अवॉर्ड लाते हैं। मगर, जब जनता की समस्याओं की बात आती है, तो वो बोलते हैं कि मुख्यमंत्री जी उनकी सुनते नहीं। भड़ाना अपने सैंकड़ों समर्थकों मेहरचंद हर्षाना, भीम यादव, राम गौर, सुभाष बघेल, मंगत भड़ाना, जीतराम पोसवाल, संतोष हर्षाना, सुनीता प्रधान, रेखा प्रधान, जितेन्द्र प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, डॉ. निशान, आशाराम भाटी, चरण सिंह, राजू खटाना, विरेन्द्र नागर, देवेन्द्र नागर, जयप्रकाश राठी, हरेन्द्र भड़ाना, चटकी भड़ाना, महेन्द्र बैसला, पटवारी, जयपाल, ऋषि भड़ाना, मनजीत अवाना, श्याम पंडित जी, रतन भड़ाना, कृष्णपाल भड़ाना, रामचन्द बैसला, ओमप्रकाश राठी, भागमल भामला, राकेश भड़ाना, पुनीता भड़ाना एवं भानू आदि के साथ एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 9 में सीवर के पानी में बैठ गए और सीवर के पानी से उन्होंने स्नान किया। इस मौके पर क्षेेत्र की जनता ने विधायक एवं पार्षद के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उन्होंने विधायक एवं पार्षद को मौके पर बुलाने की बात की। इस अवसर पर आप पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना स्वयं लौटा लेकर सीवर के पानी में बैैठे और सीवर के गंदे पानी से स्नान किया। भड़ाना ने कहा कि वर्तमान एवं पूर्व विधायक केवल पैसे खाने का काम करते हैं, इसलिए अधिकारी उनकी नहीं सुनते। फरीदाबाद के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है, जब नेता एवं जनता को विकास कार्य न होने के कारण सीवर के गंदे पानी में नहाने को मजबूर होना पड़ रहा है। भड़ाना ने कहा कि पहले एनआईटी विधानसभा क्षेत्र को पूर्व विधायक ने लूटा और अब वर्तमान विधायक क्षेत्र की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा हमें लगता है कि यहां भी आम आदमी पार्टी को ही कार्य कराने पड़ेंगे। जिस प्रकार आप पार्टी दिल्ली में बेहतरीन सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करा रही है, उसी प्रकार फरीदाबाद में भी आम आदमी पार्टी के पार्षद जीतकर आएंगे और लोगों को समस्याओं से निजात दिलाएंगे। इस अवसर पर लोगों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला। लोगों का आरोप था कि विधायक के कारिंदे आते हैं और बोलते हैं कि अपने पैसा इक_ा करके अपने रास्ते बनवा लो।