गुरुग्राम, यदि आप शहर के गुरुद्वारा रोड पर स्थित सब्जी मंडी में सब्जियां खरीदने के लिए जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। कहीं ऐसा न हो कि फल या सब्जी खरीदते समय में उनके साथ आप मच्छरजनित बीमारी तो साथ लेकर नहीं आ रहे। यहां ऐसा ही माजरा शुक्रवार को सदर बाजार में एंट्री करते ही फल व सब्जी विक्रेताओं के बीचोंबीच गंदगी का कूड़ा करीब 15 फुट चौड़ा व 12 फुट ऊंचा पहाड़ के रुप में बाजार में आने वाले लोगों का न केवल स्वागत कर रहा है, बल्कि नगर निगम के स्वच्छता अभियान को चिढ़ा रहा है। सदर बाजार में खरीददारी करने गए संजय ढींगरा, दिनेश बजाज, अशोक सरदाना, डा. दुर्गेश चुघ, दीपक बतरा, बंशीलाल हसीजा आदि ने कहा कि जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर स्वच्छता अभियान के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सदर बाजार में कूड़े का पहाड़ देखकर यह लगता है कि जैसे सदर बाजार में न घूमकर कहीं गंदगी के पहाड़ के आस-पास खरीददारी करने आ गए हैं। चिकित्सकों के अनुसार फल व सब्जी लेने के बाद उन्हें पोटेसियम परमेगनेट (लाल दवाई) से धो लेना चाहिए। यदि लाल दवाई उपलब्ध नहीं है तो उसे कम से कम 2-3 बार स्वच्छ पेयजल से धोना चाहिए। चिकित्सकों ने कहा कि बहुत से ग्राहक फलों व सब्जियों को बिना धोये खा लेते हैं, जिसके कारण जाने-अनजाने में वे बीमारियों को न्यौता देते हैं। मजे की बात यह है कि उक्त गंदगी के पहाड़ दायें व बाये दोनो तरफ आराम से फल बिक रहे हैं, जबकि फल विक्रेता को भी लगातार कई घंटे बदबू के पास खड़ा होने से उन्हें भी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। सदर बाजार में गए उक्त लोगों ने कहा कि गंदगी व बदबू के चलते बाजार में सब्जी व फल खरीदने जाना बड़ा मुश्किल हो गया। उन्होंने नगर निगम के आयुक्त मुकेश आहूजा से मांग करते हुए कहा कि सदर बाजार को गंदगी से मुक्त किया जाए तथा उसको फिर से पूर्व की भांति सुंदर बनाया जाए तथा डीडीटी पाउडर डाला जाए ताकि बाजार में खरीददारी करने वाले लोगों को कोई सक्रांमक बीमारी न फैल सके। गंदगी के पहाड़ के निकट रेहड़ी-पटरी वालों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जनाब, यह पहाड़ का खत्ता मात्र 3 दिन का है। नगर निगम द्वारा सफाई न किए जाने के कारण दिन-प्रतिदिन यह पहाड़ ऊंचा बनता जा रहा है। यदि 2-3 दिन और सफाई न की गई या फिर बारिश आ गई तो यहां पर गंदगी के कारण और भी बुरा हाल हो जाएगा।
सदर बाजार की मंडी में 12 फुट ऊंचा गंदगी का पहाड़ :
#gurgaonnews #haryananews
#breakingnews #todaynews
#thegroundnews