तावडू शिरडी वाले श्री सार्इं बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में शहर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसाईं बाबा धाम मंदिर में 15वीं बार श्रीसाईं बाबा धाम एवं संस्थान ट्रस्ट के तत्त्वाधान में प्रात: साढे 5 बजे काकड आरती व दोपहर साढे 12 बजे श्री साईं बाबा की भव्य पालकी एवं शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस पालकी एवं शोभा यात्रा में शहर व क्षेत्र के साईं सेवादारों सहित गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। इस दौरान पूरा शहर साईंमय बना रहा। सांय काल रावण दहन के बाद सांई संध्या व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भव्य पालकी एवं शोभा यात्रा शहर के वार्ड नंबर 14 में स्थित श्रीसार्इं धाम मंदिर से आरंभ होकर आर्य समाज मंदिर, विजय चौक, पुराना पटौदी रोड, जटवाडा मोहल्ला, सनातन धर्म मंदिर, कच्चा बाजार, मुख्य बाजार, बावला चौक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौक, जयभारत रामलीला मैदान से विजय चौक पुन: मंदिर पहुंची। भव्य पालकी में जमकर पुष्प वर्षा की गई। भव्य पालकी ढोल बाजों और मधुर गानों से पूरे नगर को संगीतमय बनाए हुई थी। वहीं सांयकाल मंदिर में विशाल साईं संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिवम संाई, दीपक गुलयानी, हर्ष तनेजा, डाक्टर एन मैहंदीरत्ता, नमन साईं, अशोक हसीजा, महेन्द्र शर्मा, मोहित अदलखा, लोकेश मुदगल आदि मौजूद थे।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.