गुरुग्राम आम आदमी पार्टी ने बस स्टैंड में फैले अव्यवस्थित कचरे में दुर्गंध के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आज सैकड़ों साथियों ने हाथों में प्रशासन और सरकार के खिलाफ तख्तियां लेकर निगम और सरकार के खिलाफ नारे लगाये। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता के नारों के साथ अव्यवस्थित रूप से फैले कचरे को लेकर सरकार और प्रशासन को जमकर घेरा जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को स्थानीय लोगों का भी समर्थन मिला। दरअसल गुरुग्राम मिलेनियम सिटी होने के साथ पूरे हरियाणा में सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाला ज़िला भी है, लेकिन साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम भृस्टाचार का निवाला बन गया जिसकी वजह से जगह जगह कूड़े गंदगी के ढेर दिखाई देते हैं। ऐसे में आज आम आदमी पार्टी ने गुरुग्राम बस स्टैंड और उसके आसपास के इलाके में फैले हुए कूड़े, बिना पानी के गन्दे टॉयलेट, और बस स्टैंड की जर्जर हालत को लेकर प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के मनीष मक्कड़ ने ठेकेदारों और सरकार की मिलीभगत होने का आरोप लगाया। गुरुग्राम से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश डागर ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए पूछा कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम के लोगों के लिए कोई काम नहीं कर रही और ना ही इस सरकार को आम लोगों के स्वास्थ्य की कोई चिंता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुग्राम का बस स्टैंड तो कूड़ा स्टेंड बना हुआ है, बस स्टैंड के पास न तो ऑटो रिक्शा का कोई स्टैंड है, न ही बैठेने की व्यवस्था, एक पार्क मिला जो कूड़ेदान बना हुआ है । आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष मुकेश डागर कोच, डॉक्टर श्यामलाल प्रदेश उपाध्यक्ष हरियाणा, महावीर वर्मा गुरुग्राम विधानसभा अध्यक्ष, डॉक्टर सारिका बादशाहपुर विधानसभा अध्यक्ष, मीनू सिंह अध्यक्ष साउथ जोन, धीरज यादव उपाध्यक्ष युवा हरियाणा, सुरेंद्र तंवर वार्ड संयोजक, मुकेश वर्मा मीडिया प्रभारी साउथ जोन, पूर्व पार्षद राजीव यादव वार्ड संयोजक, प्रवीण शर्मा वार्ड संयोजक, , नवीन कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।