ताज़ा पॉलिटिक्स

सोहना में 24 घंटे से नही लाइट प्रदेश सरकार के 24 घंटे बिजली आपूर्ति के दावे हुए फेल:

सोहना में पिछले 24 घंटे यानी वीरवार शाम 4 बजे से लाइट नहीं आने के कारण जनता बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर त्रस्त रही रात होती चली गई लेकिन बिजली का कोई अता पता नहीं। सोशल मीडिया पर देर रात सोहना गुरुग्राम रोड पर लोगों द्वारा बिजली नहीं आने के विरोध में जाम लगाने के फोटो वायरल हुए और आज शुक्रवार को विभाग के एक्सियन कार्यलय का घेराव को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा थी।वहीं विभाग के फोरमैन, जे ई, एस डी ओ ने फोन स्विच ऑफ कर लिए लोगों में आक्रोश बढ़ता चलता गया।लेकिन रात दस बजे के आस पास बिजली कर्मचारी के लाइट ठीक करते समय झुलसने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों की संवेदनाएं कर्मचारी के साथ जुड़ती चली गई और शांत हो गए।वहीं कर्मचारी के झुलसने पर रात सभी कर्मचारी लाइट बीच में ही बिना ठीक किए ही अस्पताल पहुंच गए। जहां रात 12 बजे सूचना मिली कि कर्मचारी की मौत हो गई।लेकिन दूसरे दिन जब तक मृतक कर्मचारी के शव का पोस्टमार्टम नही हुआ लाइट शुक्रवार देर शाम 4 बजे तक नही आई और शहरवासी 24 घंटे लाइट नहीं आने के चलते विभाग के प्रति आक्रोश बढ़ता चला गया  रात  जिसको लेकर समाजसेवी सुधीर शर्मा,पहलवान सतबीर खटाना,सुंदर चौहान, अशोक रेडीमेड वाले आदि का कहना है कि इस सरकार में अफसर शाही जनता पर हावी है।जिसके चलते जनता को बेवजह पिसना पड़ रहा है।और बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रतिदिन तरसना पड़ता है।जो सरकार का दायित्व है।वहीं लाइट की सप्लाई सुचारू करने को लेकर विभाग के एस डी ओ राहुल यादव का कहना है कि कर्मचारी की अचानक मौत से कर्मचारी उसमे व्यस्त हो गए अंतिम संस्कार के बाद कर्मचारी ठीक करने में जुटे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like