गुरुग्राम, कारपोरेट क्षेत्र में प्रयासरत जीएसीएस नॉलेज कान्कलेव ने एक सेमीनार का आयोजन किया, जिसमें कई सांसद, विधायक सहित कारपोरेट से जुड़े ्रप्रतिनिधि, सदस्य व गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे। आयोजन की टीम के समीर सक्सेना ने बताया कि सेमीनार को आयोजित करने का उद्देश्य कोरोना के बाद बदलते माहौल के बीच सामान्य कार्य क्षेत्र के प्रबंधन के मॉडल को विकसित करना है। कारपोरेट जगत से जुडे लोगों ने एक दूसरे से आवश्यक जानकारियां भी साझा की। लोकसभा सांसद डा. महेश शर्मा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के बाद नए बदलते माहौल में इस प्रकार का आयोजन करना बड़ा ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठानों के संचालकों से भी आग्रह किया कि अब कोरोना से पूरा देश उबर चुका है। अपने प्रतिष्ठानों में नियमित रुप से उत्पादन कराएं और कर्मचारियों व श्रमिकों का भी ध्यान रखें। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। पैरा एथलीट सुवर्णा राज भी इस आयोजन में मौजूद रही। उन्होंने भी कारपोरेट जगत से जुड़े लोगों की समस्याओं को सुना और कहा कि दृढ इच्छाशक्ति से बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है। बदलते माहौल के बीच व्यापार की चुनौतियों और विकल्प पर भी विस्तार से चर्चा की गई। आयोजन समिति के राहुल लाल ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन संस्था करती रहेगी, ताकि व्यापार में आ रही समस्याओं का समाधान सब मिल बैठकर कर सकें। इस आयोजन में कारपोरेट जगत के कैप्टन राजेश, कपिल खेरा, देवन मोजा, अरुण खन्ना, चंद्रेश नाटू आदि ने भी सेमीनार को संबोधित किया।
1 Comment