video link :- https://youtu.be/v1FY3X-R6rs
लोकसभा क्षेत्र गुरुग्राम के मेवात इलाके में विधानसभा के तीन सीटें आती हैं। यहां का चुनावी मूड हमेशा लोकसभा क्षेत्र के रूझान और परिणाम से अलग दिखता है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राव इंद्रजीत कांग्रेस के प्रत्याशी कप्तान अजय सिंह यादव से इस क्षेत्र में 1,89,335 वोट से पिछड़ गए थे। इससे पहले 2014 के चुनाव में भी राव इस क्षेत्र में आईएनएलडी कैंडिडेट जाकिर हुसैन से 1,89,922 वोट से पीछे रहे। हालांकि, दोनों चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की अच्छे मार्जिन से जीत हुई थी।
गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में मेवात की तीन विधानसभा सीटें नूंह, पुनहाना और फिरोजपुर झिरका आती हैं। सोहना विधानसभा क्षेत्र का थोड़ा हिस्सा भी मेवात में लगता है। आंकड़ों को देखें तो मेवात का मूड हमेशा लोकसभा चुनाव में बदला-बदला सा रहता है। यहां के वोटर एक ही पार्टी को चाहे वह क्षेत्रीय दल हो या नैशनल, जमकर वोट करते हैं।
जहां मेव वोटर्स जो इस इलाके में बहुसंख्यक हैं, बीजेपी के खिलाफ, वहीं कम आबादी वाले यहां के हिंदू वोटर बीजेपी को वोट करते हैं। यही कारण है कि बीजेपी हर लोकसभा चुनाव में यहां से पिछड़ जाती है।
बीजेपी ने गुरुग्राम लोकसभा सीट से निवर्तमान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को फिर से मैदान में उतारा है। राव पिछले दोनों लोकसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी के चुनाव चिह्न पर जीत हासिल कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस अभी गुरुग्राम सीट पर मंथन के दौर से गुजर रही है। माना जा रहा है कि फिल्म अभिनेता राज बब्बर को यहां से उतारा जा सकता है।
विधायक आफताब अहमद को भी कांग्रेस मैदान में उतार सकती है। उधर, जेजेपी ने लड़की कर गई चुल्ल…
फेम राहुल फाजिलपुरिया को मैदान में उतारा है, जबकि आईएनएलडी अभी यहां प्रत्याशी उतारने को लेकर सोच-विचार ही कर रही है। पिछला इतिहास देखें तो बहुजन समाज पार्टी भी यहां अपना प्रत्याशी उतारती आई है। जानकारों का कहना है कि अगर कांग्रेस ने यहां फिल्मी सितारे राज बब्बर को मैदान में उतारा तो यह चुनाव रोचक हो सकता है।
इसके अलावा, अगर कांग्रेस ने कोई स्थानीय नेता को मैदान में उतरा तो यह चुनाव पुराने पैटर्न पर ही लड़ा जाएगा।