पॉलिटिक्स राष्ट्रीय स्पेशल

पाकिस्तान में मरियम नवाज बनीं पंजाब प्रांत की पहली महिला CM

मरियम नवाज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बन गई हैं। पाकिस्तान के एक निजी चैनल के मुताबिक 26 फरवरी 2024 को उन्होंने पंजाब के गवर्नर हाउस में अपने पिता नवाज शरीफ और अंकल शाहबाज शरीफ की मौजूदगी में CM पद की शपथ ली। इस दौरान उनके पास अपनी मां कुल्सुम मरियम की तस्वीर भी पास में रखी हुई थी।

जीत से गदगद मरियम नवाज

आपको बता दे कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज PML-N की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी एवं मरियम नवाज ने एक बढ़ा इतिहास रच दिया है। वे पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनीं। मरियम नवाज ने अपनी जीत पर कहा, ‘आज यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है। यह हर महिला, हर मां की जीत है, और मुझे उम्मीद है, मैं आखिरी नहीं हूं। महिलाओं की यह जीत मेरे बाद भी जारी रहनी चाहिए। जीत से गदगद मरियम ने कहा कि उन्हें आगे कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना है।

राजनीतिक रूप से पंजाब प्रांत महत्वपूर्ण

गौरतलब हो कि मरियम नवाज शरीफ को प्रांतीय विधानसभा में कुल 220 मत मिले थे। उन्होंने राजनीति में पहली बार 2012 में कदम रखा था। मरियम का नाम मौजूदा समय में पाकिस्तान के खास नेताओं में शुमार है। मरियम नवाज ने पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया था। पाकिस्तान में राजनीतिक रूप से पंजाब प्रांत महत्वपूर्ण माना जाता है।

पंजाब प्रांत में रहते हैं 120 मिलियन लोग

पीएमएल-एन नेता ने पीटीआई समर्थित एसआईसी के राणा आफताब को हराकर राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री चुनाव जीता। बता दें कि पंजाब प्रांत में 120 मिलियन लोग रहते हैं। इसके बाद पंजाब असेंबली में वोटिंग हुई, जिसमें मरियम नवाज़ को जीत हासिल हुई। जियो न्यूज के मुताबिक, मरियम को 220 की पेशकश का साथ मिला, जबकि लॉर्ड्स को बॉयकॉट कर प्रमुख एसआईसी उम्मीदवार राणा आफताब को एक भी वोट नहीं मिला।

सन 2011 में रखा था राजनीति में कदम

मरियम नवाज 2011 में सक्रिय राजनीति में आई थीं। उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत यूनिवर्सिटीज में और महिलाओं के मुद्दों पर भाषण देकर की थी। साल 2017 मरियम के लिए सबसे अच्छा रहा, लेकिन इसी साल उनके पिता नवाज शरीफ को पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर्स में नाम आने पर चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था।

यहां से मरियम ने अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) की कमान संभाली। इसी साल BBC ने उन्हें अपनी 100 प्रभावशाली महिलाओं की लिस्ट में जगह दी। इसके बाद वह न्यूयॉर्क टाइम्स की दुनिया की 11 ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहीं।

You may also like