ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

9 साल के विकास को नाव लेकर ढूंढने निकले आम आदमी

गुरुग्राम साइबर सिटी गुरुग्राम में मंगलवार को महज कुछ घंटे की हुई बारिश ने पूरे शहर को जलमग्न कर दिया, राजीव चौक सर्विस रोड पर घुटने तक पानी भर गया तो सब्वे मे 10 फुट के असपास पानी भर गया इतना ही नहीं बल्कि सेक्टर 4 मे तो आम आदमी के एक नेता नाव लेकर सड़को पर उत्तर गए, और सरकार की नाकानी से लोगो को रुबरु करवाया …सबसे पहले आप इन तस्वीरो को देखिए ये राजीव चौक का सब्वे है जहा करीब 10 फुट पानी भरा हुआ है ।हालांकि ये कोई पहली तस्वीर नहीं है, अब आप दूसरी तस्वीर देखिए ये आनाज मंडी का सब्वे है जहा अन्दर भी पानी और बाहर भी पानी चारो तरफ पानी ही पानी है यहाँ से निकलने मे लोगो को बड़ी परेशानी हुई।तो वही चारो तरफ भरा पानी साइबर सिटी के विकास की तस्वीर दिखा की कैसे अधिकारियो की लापरवाही के करण आमजन को परेशानी हो रही है हर साल की तरह इस साल भी नगर निगम ने बरसाती पानी से निपटने के लिए तमाम दावे किए थे, लेकिन हर साल भी नगर निगम के दावे हवा हवाई साबित हुए।मंगलवार दोपहर हुई जोरदार बारिश के कारण शहरवासियों को जहांगर्मी से राहत मिली, वहीं शहर की सडक़ें तालाब में तब्दील हो गई। जगह-जगहहुए जलभराव से हर कोई परेशान दिखाई दिया। वाहन चालकों को काफी परेशानी कासामना करना पड़ा। रोड गलियों की सफाई नहीं होने के कारण बारिश बंद होनेके घंटों बाद भी कई इलाकों से पानी निकासी नहीं हो सकी। मंगलवार को दोपहरको आसमान में बादल छाए थे। दोपहर को हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और सायंहोते-होते जोरदार बारिश में बदल गई। करीब एक घंटे तक लगातार तेज बारिशहोती रही। पुराना शहर हो या नया सभी जगह पानी से सडक़ें डूबी हुई दिखाईदी। वाहनों में पानी भर जाने के कारण वाहन चालक परेशान रहे। शहरवासियोंका कहना है कि जीएमडीए, जिला प्रशासन व नगर निगम के अधिकारियों प्रतिवर्षबैठक कर रुपरेखा तैयार करते हैं और करोड़ों रुपए का एस्टीमेट बनाते हैं,लेकिन जब बारिश शुरु होती है तो उन सभी व्यवस्थाओं की पोल खुल जाती है।मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में बताया गया किगुरुग्राम में 65, कादीपुर-हरसरु में 25, वजीराबाद में 53, बादशाहपुर में36, सोहना में 10, मानेसर में 16 एमएम बारिश हुई।

You may also like