ताज़ा पॉलिटिक्स बिजनेस राष्ट्रीय शेयर बाजार

361221 नागरिकों को दिसंबर माह तक दिया जाएगा 5kg मुफ्त गेहूं :

गुरुग्राम, जिला गुरुग्राम के 3 लाख 61 हजार 221 पात्र राशन कार्ड सदस्यों को प्रति माह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 5 किलो गेहूं मुफ्त दिया जा रहा है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2020 में अप्रैल माह में शुरू की गई थी। जिसे पिछले वर्ष नवम्बर माह में विस्तार देते हुए मौजूदा वर्ष 2022 के मार्च माह व बाद में इसे सितंबर माह तक बढ़ाया गया था। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा अब इस योजना को पुन: विस्तार देते हुए दिसंबर माह तक बढ़ाया गया है। जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े व गरीब तबके को ध्यान में रखकर शुरू की गई यह योजना वर्ष 2020 के अप्रैल माह में केवल तीन माह के लिए शुरू की गई थी। लेकिन परिस्थितियों का आंकलन करते हुए इसे विभिन्न किस्तों में मौजूदा वर्ष के सितंबर माह तक बढ़ाया गया था। लेकिन केंद्र सरकार ने उपरोक्त योजना को एक बार पुन: विस्तार देते हुए इसे दिसंबर माह तक जारी रखने का निर्णय लिया है।  उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना के तहत वर्णित राशन कार्ड धारक राज्य सरकार द्वारा नियमित रूप से वितरित किये जा रहे राशन के साथ साथ इस योजना के तहत पात्र है जिसके तहत राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलोग्राम गेहूं मुफ्त दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में बीपीएल सूची के (पीले) 11572 , राज्य बीपीएल के 14384, अंत्योदय अन्न योजना (गुलाबी) के 8955 तथा अन्य प्राथमिक वाले ओपीएच (खाकी) 47652 कुल 82563 राशन कार्ड धारक हैं जिनके कुल  361221 सदस्य पात्र हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से उपरोक्त योजना के तहत सितंबर माह में 16534.23 क्विंटल गेहूं राशनकार्ड धारकों को वितरित किया गया था। इस क्रम में अक्टूबर माह में 17214.71 क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। जोकि दिसंबर माह तक जारी रहेगा।

1 Comment
  1. Lamont Subler 3 mins ago

    Nice

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like