ताज़ा पॉलिटिक्स राष्ट्रीय

32 लाख रुपये की लागत से गांव वजीराबाद में बना स्वागत द्वार

3 करोड़ रुपये की लागत से बना आधुनिक सामुदायिक केन्द्र
-केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने किया उद्घाटन

गुरुग्राम। केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह ने रविवार को गांव वजीराबाद में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 32 लाख रुपये की लागत से बनाए गए 24 फीट ऊंचा स्वागत द्वार तथा 3 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए आधुनिक सामुदायिक केन्द्र आमजन को समर्पित किया।इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में आधारभूत सुविधाओं के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र की आवश्यकता तथा स्थानीय नागरिकों की मांग के आधार पर यहां चरणबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में प्रदेश सरकार ने ऐसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं जिनसे आमजन को लाभ हुआ है। केंद्र सरकार व हरियाणा सरकार अंत्योदय उत्थान व सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से शिक्षा व  स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ प्रदेश के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरंतर काम कर रही है। इस दौरान गांव वजीराबाद के ग्रामीणों ने गांव के शमशान घाट को शिफ्ट करवाने के लिए  केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। वजीराबाद गांव में ढाई एकड़ भूमि पर नवनिर्मित सामुदायिक केंद्र में डबल हाईट पूर्ण वातानुकूलित मल्टीपर्पज हॉल बनाया है, जिसका क्षेत्रफल 5200 वर्ग फीट है। साथ ही सामुदायिक केन्द्र में एक बड़ी किचन है, जिसका एरिया 2200 वर्ग फीट है। इसमें दो कमरे, स्टोर व 2 टॉयलेट ब्लॉक बनाए गए हैं। उद्घाटन अवसर पर निवर्तमान मेयर मधु आजाद, पटौदी की पूर्व विधायक बिमला चौधरी, निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप बोहरा, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त प्रदीप कुमार, कार्यकारी अभियंता विशाल गर्ग व सहायक अभियंता संजोग शमाज़् सहित वार्ड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like