फरीदाबाद।कोहलीवाड़ा निवासी राजेंद्र और उसकी पत्नी रोजाना की तरह सुबह ड्यूटी पर चले गए जिसके पश्चात दोनों भाई बहन घर पर अकेले थे। शाम को जब राजेंद्र और उसकी पत्नी काम से वापस आए तो घर पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी और उनका 13 वर्षीय लडक़ा बेसुध हालत में बेड पर लेटा हुआ था। लडक़े के गले पर निशान पड़े हुए थे। लडक़े को तुरंत ईएसआईसी हॉस्पिटल लेकर जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही एसीपी सिटी बल्लभगढ़, थाना प्रबन्धक सिटी सत्यवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लडक़े के पिता की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में जांच शुरू की गई। डीसीपी बल्लबगढ़ राजेश दुग्गल ने आरोपी की धरपकड़ के निर्देश दिए पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू की तो पुलिस को नाबालिक लडक़ी पर हत्या का शक हुआ। माता-पिता रोजाना की तरह ड्यूटी पर गए हुए थे लडक़ी ने अपने भाई से फोन मांगा तो भाई ने फोन नहीं दिया वो फोन से गेम खेलता रहा नाबालिग लडक़ी ने गुस्से में आकर अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी।