गुरुग्राम। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में 30 अक्टूबर को लेज़रवैली मैदान पर आयोजित होने वाले अन्नकूट महोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह का शुभारंभ 1100 ब्राह्मणों के शंखनाद और हनुमान चालीसा पाठ से होगा। धोती कुर्ता धारण कर शंखनाद करताल ध्वनि करने वाले इन्हीं विप्रजनों से प्रसाद भोजन ग्रहण आरंभ होगा। इससे पूर्व ब्राह्मणों का मंगल तिलक से स्वागत होगा।ज्योति प्रज्जवल के साथ शंखनाद एवं हनुमान चालीसा पाठ के अद्भुत कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए शनिवार को माता शीतला मंदिर के मुख्य पुजारी हरिओम शर्मा की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल के कार्यालय में हुई। इस बैठक में पंडित हरिओम शर्मा ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव में सामुहिक रूप से शंखनाद एवं हनुमान चालीसा का पाठ का अवसर विरले ही मिलता है। शंखनाद एवं हनुमान चालीसा का श्रवण करने वालों को भी विशेष पुण्य लाभ मिलता है। अग्रवाल द्वारा पैंतीस हजार लोगों को कराइ् श्री वैष्णों माता की दर्शन यात्रा और आठ हजार लोगों को प्रयागराज में कराये पवित्र कुंभ स्नान का विशेष रूप से उल्लेख किया। उन्होंने अन्नकूट महोत्सव एवं स्नेह मिलन समारोह विशाल एवं अनूठे आयोजन के लिए पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल को बधाई दी और हरियाणा में इस प्रकार के पहले विशाल कार्यक्रम में सर्व समाज को शामिल करने की प्रशंसा की।इस अवसर पर नरेंद्र गौड़ ने बैठक में शामिल सभी आचार्य, पुजारी व पुरोहितों से आग्रह किया कि वे अपनी पूरी संगत के साथ समय पर अन्नकूट महोत्सव व स्नेह मिलन समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं। इस बैठक में पंडित श्रीधर गौतम, पंडित राधे पाठक, पंडित काशीनाथ, पंडित सत्य नारायण शर्मा बूढ़पुर वाले, पंडित हरीश भारद्वाज, पंडित विनोद भारद्वाज व पंडित संदीप भारद्वाज उर्फ बिट्टू पंडित सहित दर्जनों आचार्य पुरोहित शामिल रहे।