हसनपुर,टेंडरिंग प्रक्रिया के खिलाफ खंड के सरपंचो ने बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया।
मंगलवार को हसनपुर खंड के सरपंच एसोसिएशन के द्वारा ई- टेंडरिंग प्रक्रिया के खिलाफ खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपने पहुँचे। सरपंचो ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं मिलने की वजह से नाराज होकर हसनपुर खंड के सरपंचो ने बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ दिया। खण्ड के सरपंच ज्ञापन के जरिए मांग की कि सरकार द्वारा दो लाख से ज्यादा के काम ई- टेंडरिंग के जरिए कराए जाने की राशि को कम से कम 20 लाख रुपये किए जाए ताकि गाँवो में सही तरीके से विकास कार्य कराए जा सके। सरपंच एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि हसनपुर खंड में बड़ी बड़ी पंचायत आती हैं दो लाख रुपये से तो हर महीने सफाई का कार्य ही पूरा हो पाएगा उन्होंने सरकार को सात दिन के अंदर इस कानून को वापिस लेने की मांग की ।