फिरोजगांधी कालोनी में बांटे कपड़े के थैले
गुरुग्राम। स्वच्छ पर्यावरण बनाकर, स्वच्छता रखकर अपने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में टॉप10 की सूची में लाने के लिए प्रयासरत पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने फिरोजगांधी कालोनी में लोगों के साथ चार्य पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कपड़े के थैले भी वितरित किए, ताकि लोग सिंगल यूज प्लास्टिक को छोड़कर पर्यावरण सुधारने में अपना सहयोग दें।
नवीन गोयल ने कहा कि हमारा लक्ष्य गुरुग्राम को स्वच्छता के मामले में टॉप10 शहरों में लेकर आना है, जिसमें हर एक गुरुग्राम वासी की भागीदारी जरूरी है। हमें इस कार्य के लिए सजग रहना होगा। हमारी सजगता ही हमारे बिगड़े पर्यावरण को सुधार सकती है। उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि हम अपने आसपास सफाई पर पूरा ध्यान दें। अपने घर के साथ बाकी जगहों पर भी गंदगी ना फैलाकर हम इस अभियान के भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि घर से निकली गंदगी को नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही डालें। जब गुरुग्राम का हर नागरिक इस कर्तव्य का निर्वहन करने लग जाएगा तो स्थितियां अपने आप ही सुधर जाएंगी। तब हम स्वच्छता सर्वेक्षण के मापदंडों पर पूरा करते हुए स्वच्छता में टॉप10 में अग्रणी होंगे। इस अवसर पर हरकेश प्रधान, कप्तान जगदीश सिंह, मास्टर महेंद्र ङ्क्षसह, मंगला, ओमप्रकाश खरेरा, गुल्लू, राकेश समेत अनेक लोग मौजूद रहे।