गुरुग्राम। सोहना के गाँव नंगली-सांप के शहीद मुकेश अधाना के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी गुरुग्राम जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र खटाना ने परिवार के इकलौते पुत्र जो भारतीय सेना में बतौर सैनिक कारगिल पोस्ट पर तैनात थे और अपनी यूनिट के कार्य से 27 मई को निकले परन्तु एक सड़क दुर्घटना ने उनका जीवन छीन लिया उनके इस बलिदान पर फख्र करते हुए उन्होंने श्रधांजलि अर्पित की और अपने पीछे दो नन्हें मासूमों बेटा(4) बेटी(2) पत्नी (23) साल और विधवा माँ को छोड़ गए उनके सहीत शोकाकुल परिजनों का ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएँ प्रकट की !धर्मेन्द्र खटाना जी ने सरकार पर शहीद व उनके परिवार की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि शहीदों को सम्मान देने के नाम पर केवल ढोंग करती है भाजपा पांच दिनों बाद भी सरकार की ओर से परिवार की मदद के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है वहीं आप जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे आप मीडिया इंचार्ज माईकल सैनी, पूर्व पार्षद बलबीर (गबदा) कैप्टन हंसराज सूबेदार सतबीर , प्रेम अधाना, बड़ा सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि सरकारों की ऐसी बेरुखी आखिर गुर्जर समाज के साथ ही क्यों बरती जा रही है ?