गुरुग्राम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, माता शीतला श्राइन बोर्ड की सदस्य अजीत बैनीवाल , कार्यक्रम की प्रदेश संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा प्रवीण जोशी और भाजपा गुरुग्राम की ज़िलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम में पहुँची सैंकड़ों महिलाओं को मंचासिन नेत्रियों ने अपनी बेटियों में अपने सपने पूरे करने की प्रेरणा दी , उन्हें सुषमा स्वराज के व्यक्तित्व से अवगत कराते हुए उनके जैसा बनने के लिए प्रेरित किया। हरियाणा की बेटी सुषमा स्वराज ने बहुत छोटी उम्र में राजनीतिक ऊँचाई को प्राप्त किया। कॉलेज समय से सुषमा जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में अत्यंत सक्रिय भूमिका में रहीं, बाद में भाजपा से जुड़कर राष्ट्र सेवा का मार्ग चुना। भाजपा की पहली महिला प्रवक्ता से शुरू हुआ सफ़र राजनीति और सरकार के कई अहम दायित्वों पर रहते हुए सुषमा स्वराज ने अपने संपूर्ण जीवन को समर्पित करते हुए भारत और भाजपा के मज़बूत स्तंभ बनकर पूर्ण किया ।सुषमा स्वराज अवार्ड दिये जाने में ऐसी बहनों को महिला मोर्चा ने सम्मानित किया जो समाज के उत्थान में अपना सहयोग दे रही हैं कार्यक्रम में डॉ अनुभूति भटनागर (न्यू फ्यूजन क्रिएटिव फाउंडेशन की एमडी एवं फाउंडर),
वीना गुप्ता (सीम ग्रुप फाउंडर ), आशा वर्कर अनीता और लक्ष्मी, सेल्फ हेल्प ग्रुप की पूनम शर्मा और सीमा को उनके क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों को शिक्षित, स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने हेतु दिए जा रहे योगदान के लिए सुषमा स्वराज अवार्ड से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में खिलाड़ी बेटियों को भी विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की उपलब्धि के लिए पुरस्कृत किया गया ।प्रिया यादव, गीता यादव और रितु यादव ( त्वाइकांडो), कृष्णा और माननी ( पॉवर लिफ्टिंग ), दीपिका (बॉक्सिंग) को अवार्ड दिया गया ।सुमन यादव ( जॉइंट डायरेक्टर, लोकसभा ) को भी उनके प्रेरणादायी व्यक्तित्वके लिए सुषमा स्वराज सम्मान से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ओम योग सेंटर , कन्हाईं गाँव, अरावली विद्या निकेतन भोंडसी, आरबीएसएम पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम में पहुँची महिलाओं को मनोरंजित किया।