फरीदाबाद। चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टीट्यूट फरीदाबाद और रेडक्रास सोसाइटी फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान मे आईसीएआई के प्रांगण मे एक स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में मुख्यमंत्री के पूर्व राजनैतिक सचिव अजय गौड़ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा सीएमओ डॉ विनय गुप्ता, डीएसपी सीएम फ्लाइंग राजेश चेची ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर रक्तदानियों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें रक्तदान मुहिम के साथ जुडऩा चाहिए तथा रक्तदाता द्वारा दान किए गए रक्त से आपातकालीन स्थिति में किसी जरूरत मन्द व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है, इस अवसर पर बिजेन्द्र सोरौत सचिव रैडक्रॉस फरीदाबाद ने बताया कि रक्तदान के क्षेत्र मे पिछले कई वर्षों से हरियाणा राज्य मे प्रथम पायदान पर है तथा गत वर्ष 2022-23 मे भी सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं व रक्तदानियो की बदौलत प्रथम स्थासन पर रहा है इसीलिए सभी फरीदाबाद बधाई के पात्र हैं ।रेडक्रॉस संरक्षक विमल खंडेलवाल ने बताया कि हम साल में 4 बार रक्तदान कर सकते हैं, एक यूनिट के माध्यम से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता हैए हम सभी को नियमित  रक्तदान करना चाहिए और लोगों को प्रेरित भी करना चाहिएए आज के आयोजन के लिए इंस्टिट्यूशन साधुवाद का पात्र हैए आज के दिन 87 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सीए नितेश पराशर, कनिका गुप्ता, सीए मोहित अग्रवाल, सीए मनुज गर्ग, सीए हर्ष मित्तल, सीए संदीप शर्मा, सीए संजय गुप्ता, सीए शिव शर्मा, सीए राजिंदर सिंह ढिल्लों, सीए विपिन शर्मा, एनआईआरसीसी मेम्बर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, नीलम चौधरी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like