गुरुग्राम, अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता की और सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने, सडक़ सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने, सडक़ों में सुधार के लिए विभिन्न सडक़ सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटनाग्रस्त संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उनमें जो भी आवश्यक कार्यवाही एवं कार्य किए जाने हैं, वह समय से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला की सभी सडक़ों पर वाहनों व पैदल यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही के लिए निर्धारित स्थानों पर साईन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। एडीसी ने यह भी निर्देश दिए कि सडक़ किनारे किसी भी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो एवं अनावश्यक वाहन खड़े न हों यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने जिला से गुजरने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर जरूरत के स्थानों पर प्रकाश की उचित व्यवस्था करने सहित शहर की सडक़ों पर भीड़ कम करने के लिए नो पार्किंग जोन और सडक़ों के किनारे पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक के अंतर्गत शामिल एजेंडों के कार्यों को सभी अधिकारी समय सीमा के अंदर पूरा करे, इस विषय में किसी प्रकार की कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। बैठक में अधिकारी आए तो पूरी तैयारी के साथ आए और किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी साथ लेकर आए। बैठक में जिला के चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर चर्चा करते हुए बताया गया कि नरसिंहपुर कट पर मौजूदा दोनों एफओबी के बीच एक नया एफओबी जीएमडीए द्वारा बनवाया जाएगा जिसके लिए जल्द ही बिड्स आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं शंकर चौक पर डीएलएफ द्वारा बनवाए जा रहे अंडरपास के डिज़ाइन को मंजूरी मिल चुकी है। जल्द ही यहां निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बैठक में सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण के सचिव उदय सिंह, डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र सिंह, हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के वाईस चेयरमैन बोधराज सीकरी, पुलिस विभाग, जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।