गुरूग्राम, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम के सफाईकर्मियों की लापरवाही के कारण सडक़ों पर ही कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है। जिसमें आवारा पशु मुंह मारते दिखाई देते हैं। सदैव दुर्घटना बने रहने का भ्भय बना रहता है, लेकिन नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रवासी भी इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से करते रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। ओल्ड रेलवे रोड स्थित भीम नगर सिटी बस स्टॉप के समक्ष बड़ी मात्रा में कूड़ा एकत्रित किया हुआ है। यह कूड़ा सडक़ तक पहुंच गया है। आमजन को इस कूड़े से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। समाजसेवियों राजेश पटेल, धर्मवीर, विजय, विद्यानंद आदि का कहना है कि बड़ी संख्या में यात्री इस सडक़ से गुजरते हैं। बरसात में तो और भी हाल बुरा हो जाता है, क्षेत्र में दुर्गध फैल जाती है। पास में ही ऑटो मार्किट भी है। मार्किट के दुकानदार भी इस कूड़े के निस्तारण को लेकर शिकायत करते रहे हैं, लेकिन नगर निगम के सफाई कर्मी यहां पर कूड़ा एकत्रित करने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम के अधिकारियों से आग्रह किया है कि मुख्य सडक़ पर कूड़ा एकत्रित न कराया जाए। यदि एकत्रित होता भी है तो उसका निस्तारण प्रतिदिन कराया जाए, ताकि मार्किट के दुकानदारों व मार्किट में आने वाले ग्राहकों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।