सोहना में भारत जोड़ो यात्रा का सोहना जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया ।प्रदेश कार्यवाह अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने जहां अंबेडकर चौक पर संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर राहुल गांधी द्वारा माल्यार्पण के प्रबंध के साथ-साथ सभी व्यवस्थाएं संभाली। लेकिन भारी भीड़ व सुरक्षा को लेकर राहुल गांधी डॉ भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नही कर पाए।जिसके चलते राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा सीधा सोह lना बल्लभगढ़ रोड पर बने विश्राम गृह पर प्रस्थान कर गई ।भारत जोड़ों यात्रा के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।चौक पर पैर रखने की जगह नहीं थी।
वही जितेंद्र भारद्वाज ने सोहना बल्लभगढ़ रोड पर
उनके विश्राम को लेकर सभी प्रबंध किए हुए थे।जो पिछले दो सप्ताह से भारत जोड़ो यात्रा के भव्य स्वागत को लेकर दिन रात एक किए हुए हैं। और लगातार कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी विधायकों को साथ में मीटिंग कर भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटे रहे। वही भारत जोड़ो यात्रा का सोहना के अंबेडकर चौक पर प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पहलवान सतबीर खटाना , सोहना तावडू विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर शमसुद्दीन ,रोहतास बेदी, प्रदीप खटाना आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया। वही प्रदेश कार्यवाहक जितेंद्र भारद्वाज ने कहा भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब से आज भाजपा में केंद्र सरकार हिलती नजर आ रही है वहीं उन्होंने कहा की प्रदेश में होने वाले 2024 के चुनावों में कांग्रेस भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने आज देश की जनता को एक सूत्र में पिरो कर रख दिया है। जहां लोगों का उत्साह देखते ही नजर आ रहा है ।आज प्रदेश के प्रदेश के कोने-कोने से भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के उत्साह को दुगना कर रहे हैं।वहीं किसान सेल के जिला अध्यक्ष पहलवान सतवीर खटाना जो पिछले 21 दिसंबर से मुंडका बॉर्डर से राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा के साथ साथ चल रहे हैं ।जहां उन्होंने बताया कि इतना बड़ा जनसैलाब हमने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा और शायद ही देखने को मिले ।जहां लाखों की संख्या में भारत जोड़ो यात्रा अपने देश में परिवर्तन लाने का काम करेगी।वहीं पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर शमसुद्दीन ने सोहना पहुंचने पर भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत के दौरान बताया के कांग्रेस की भारत छोड़ो यात्रा ने जहां एक नया आयाम स्थापित किया है। वही सोहना में आज 107 दिन पूरे हो चुके हैं वही कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जाने वाली है यात्रा पूरे देश में बदलाव लाकर रहेगी तथा भारत जोड़ो यात्रा केंद्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ने का कार्य करेगी। जिससे पूरे देश और प्रदेश की जनता आज भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार से तंग आ चुकी है।राहुल गांधी द्वारा माल्यार्पण नही करने पर कार्यवाह अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया और कहा जब 2 दिन से चौक पर लगी लाखों रुपए की हाई मास्क लाइट ठीक करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कहा। उन्होंने लाइट ठीक नहीं की। जिसके चलते भारी भीड़ होने के चलते वह लाइट ना होने के कारण सीआरपीएफ के अधिकारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि भीड़ अधिक है सुरक्षा में कोई भी चूक हो गई तो जवाब देना मुश्किल होगा। जिसके चलते भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब सोहना बल्लभगढ़ रोड पर बनाए गए विश्राम ग्रह की ओर प्रस्थान कर गया।वहीं बताया कि राहुल गांधी की मेवात में दो जनसभा हो गई और पार्टी द्वारा जारी गाइडलाइन को लेकर उनकी यात्रा यहां तक थी। सुबह 6 बजे लाला खेड़ली से फिर शुरू होगी और फरीदाबाद जिले में प्रवेश करेगी।