ताज़ा पॉलिटिक्स लाइफस्टाइल स्पेशल

वैचारिक प्रदूषण से मुक्त होकर एक-दूसरे को रंगों से करें सराबोर-यशपाल बतरा

गुरुग्राम। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा ने गुरुग्राम एवं प्रदेशवासियों को रंगों के महापर्व होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रंगों का यह महापर्व वैर-भाव छोड़कर परस्पर प्रेम एवं सौहार्द के साथ एक दूसरे को गले लगाने का पवित्र त्योहार है। यह बात उन्होंने न्यू कालोनी में आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरक्त की। बीजेपी नेता यशपाल बतरा ने कहा कि होली ही एकमात्र ऐसा पर्व है, जिसमें लोग आपसी बैर-भाव को भूल कर और वैचारिक प्रदूषण से मुक्त होकर एक दूसरे को रंगों से सराबोर कर देते हैं। बतरा ने रंगभरी होली को भारतीय लोक संस्कृति को जीवंत करने वाला महापर्व बताते हुए कहा कि आज के भौतिकवादी युग में लोग अभाव एवं तनाव में जीने के लिए मजबूर हैं, लेकिन होली एक ऐसे उत्सव का साक्षी बनती है, जिसमें समरस समाज एवं सामाजिक सौहार्द की बानगी देखते ही बनती है। इस त्योहार पर ना जाति का बंधन, ना ही धर्म का भेदभाव, ऊंच-नीच, गरीब-अमीर की दीवारें ध्वस्त हो जाती हैं। आगामी नगर निगम चुनाव में गुरुग्राम का हर वार्ड केसरिया रंग से रंग जाए इसके लिए लगभग दो महीनों से जनसंपर्क अभियान चला रहे बीजेपी नेता यशपाल बतरा ने समारोह में उपस्थित सैकड़ों लोगों को भाजपा की नीतियों की जानकारी दी। इस मौके पर अदिति गांधी, अरुण पाराशर, गिरिराज आहूजा, सीपी गोसाईं, वीरेंद्र मदान, राकेश कुमार, राजेश अरोड़ा, वसीम सिद्दीकी, पुनीत कुमार, धर्मबीर आहूजा, पवन ढींगरा, योगेश पाहुजा, हरीश चुटानी, अनिल वर्मा, धीरज कपूर, हेमंत माकन, किरण कौशिक, संध्या मेहंदीरत्ता, प्रीति परिहार ने यशपाल बतरा का भव्य स्वागत किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

You may also like