फरीदाबाद मंगलवार को भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के सेना में तीनों अंगों से आये लगभग 50 से भी अधिक सदस्यों व कारगिल लड़ाई के योद्धा की विधवा ने ज़िलाअध्यक्ष गोपाल शर्मा व महामंत्री मूलचंद मित्तल से सेक्टर 15 कार्यालय अटल कमल में मुलाक़ात की उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. इस मुलाक़ात में विभिन्न गावों जैसे तिगाव,अरुआ, चाँदपुर,शाहजहापुर,मंधावली,छाईंसा, नीमका, बदरौला, जसाना से आये पूर्व सैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. पूर्व सैनिकों में सतिंदर दुग्गल, करतार सिंह, उदय सिंह, दयानंद शर्मा, फिरे चंद,बलबीर,सी बी सिंह,सलिग़ राम,सतीश,दिनेश सिंह,धरम पाल,जयपाल भाटी,सुमेरसिंह,रामपाल,ज्ञान चंद,ओम् प्रकाश,वीरेंदर,तेज सिंह,सबराम किशन सिंह,एस.सी. कटारिया,बेगराज,अजीत,रजिंदर सिंह,डी.आर.शर्मा,सुंदर,शामबीर,डालचंद हेंमचंद,रघुनंदन,अशोक कुमार,नरेन्दर,महिपाल व जयपाल ने भाग लिया व आगे भी इसी तरह काम करने की इच्छा जतायी