ताज़ा राष्ट्रीय स्पेशल

विदेशियों से लूट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

गुरुग्राम। तकनीकी सहायता देने के नाम पर साउथ अफ्रीका मूल के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कॉल सेंटर के मालिक/संचालक सहित 4 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 4 मोबाईल फोन, 4 लैपटॉप, 4 लैपटॉप चार्जर, 4 हैड फोन व 1 मॉडम बरामद किया गया है।
5-6 जुलाई 2023 की रात को निरीक्षक जसवीर प्रबंधक थाना साईबर पूर्व की टीम को एक सूचना मिली कि मकान नंबर-13, सेक्टर-47 के ग्राऊंड फ्लोर में अवैध, फर्जी तरीके से कॉल सेन्टर चलाया जा रहा है। इस कॉल सेंटर से साउथ अफ्रीका मूल के लोगों को कस्टमर सर्विस देने के नाम पर ठगा जा रहा है। इस सूचना पर साईबर अपराध सहायक पुलिस आयुक्त विपिन अहलावत के दिशा-निर्देशन में छापेमारी टीम तैयार की गई और कॉल सेंटर पर छापा मारा। इस दौरान खुलासा हुआ कि वहां फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। विदेशी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगा जा रहा है। पुलिस ने मौके से कॉल सेंटर संचालक समेत चार आरोपियों को काबू किया। उनकी पहचान निपुण उर्फ निशू कॉल सेंटर संचालक, आशीष उर्फ आशी, मोहम्मद रशीद व अभिषेक कश्यप के रूप में हुई। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।कॉल सेंटर संचालक ने पूछताछ में बताया कि उनके कॉल सेंटर से विदेशी मूल के नागरिकों को कॉल करके उनकी समस्या, शिकायत पूछी जाती है। जिस कंपनी के बारे में ग्राहक असुविधा/समस्या बताता है तो आरोपी खुद को उस कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर व विदेशी कस्टमर को गुमराह करके उपरोक्त बताई गई कंपनी की समस्या के समाधान के लिए उनसे 200 से 500 डालरों के गिफ्ट कार्ड नम्बर ले लेते हैं। उन गिफ्ट कार्ड को रिडिम कराकर नकद रुपए प्राप्त कर लेते है।

You may also like