गुरुग्राम राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत कन्याकुमारी से कश्मीर तक की जा रही पदयात्रा के हरियाणा में प्रवेश एवं प्रवास के दौरान यात्रा के स्वागत तथा यात्रा को अधिकाधिक सफल बनाने हेतु हरियाणा कांग्रेस ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा तथा प्रदेश अध्यक्ष उदय भान द्वारा गुरुग्राम के होटल मेलफोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक के दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज के अलावा मुख्य रूप से गुरुग्राम जिले में यात्रा के समन्वयक पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया, पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव, बादली के विधायक कुलदीप वत्स, पूर्व विधायक शहीदा खान, सुधीर चौधरी, राव वीरेंद्र, अमित यादव इंटक अध्यक्ष, पूर्व चेयरमैन गजेंद्र चौहान, युवा जिलाध्यक्ष निशित कटारिया, जिले सिंह नंबरदार, प्रदेश प्रवक्ता मनीष खटाना, वर्धन यादव, योगेश यादव यूथ काँग्रेस बादशाहपुर, विशाल कांगड़ा, कुलराज कटारिया, पंकज डाबर, खेमचंद तिघरा, कुलदीप गुर्जर, शेखर गुर्जर के साथ ही साथ कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे इस कार्यक्रम में इतनी बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें कि कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की यात्रा में हरियाणा की यात्रा एक यादगार पल बन जाए। दीपेंद्र हुड्डा ने संबंधित पदाधिकारियों एवं विधायकों तथा पूर्व विधायकों के साथ ही साथ चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले सभी नेताओं से कहा कि यह समय है जब आप अपने जनाधार की ताकत का हमें एहसास करवा सकते हैं आपके लिए यह मौका है और आप इस मौके का अधिकाधिक लाभ उठाएं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा के समापन के पश्चात मैं राहुल गांधी के संदेश को हरियाणा के जन जन तक पहुंचाने के लिए हरियाणा के हर जिले विधानसभा क्षेत्र मोहल्ले कॉलोनी तथा गांव की गलियों तक जाकर न केवल प्रदेशवासियों को राहुल गांधी का संदेश सुनाऊंगा बल्कि उन्हें कांग्रेस की जनहितकारी नीतियों से अवगत भी करवाऊंगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया ने शीतला माता की जय के उद्घोस के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रदेश अध्यक्ष और सांसद महोदय को अस्वस्थ करना चाहूँगा कि हमारे जिले के कार्यकर्ता आपकी अपेक्षाओं पर पूरी तरहा खरे उतरेंगे और हम इस यात्रा को अधिकाधिक सफल और एक यादगार यात्रा बनाने मे कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
1 Comment