राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा। इस दिन और इस पल के साक्षी बनने को लोग अपने अपने तरीके से तैयारी कर रहे हैं। देश के कोने-कोने से लोग राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक राम भक्त ‘मुर्तना’ जो कर्नाटक से महात्मा गांधी के गेटअप में राम नगरी अयोध्या को चल पड़े है। फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी कमर में घड़ी, हाथों मे लाठी व गांधी जी जैसा चश्मा भी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें 22 जनवरी से पहले श्री राम नगरी पहुंचना है।
भक्ति में लीन ‘मुर्तना’
मुर्तना की आयु 50 वर्ष है। वे कर्नाटक के रहने वाले है। उनका जज्बा तो देखते ही बनता है, वे किसी नौजवान से कम नहीं है, क्योंकि वे 2 हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अभी वे प्रयागराज पहुंचे है। वे जिस भी जिले गुज़रते हैं वहां के लोग उनका स्वागत जोर-शोर से कर रहे हैं। राम भक्त उनके साथ फोटो ले रहे हैं।
हाथों में राम राज्य की तख्तियां
एक ओर यह सर्दी नौजवानों को घर से निकलने में परेशानी बन रही है वहीं मुर्तना प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन बदन पर धोती ओढ़े सफर तय कर रहे हैं। राम नगरी अयोध्या की दूरी 170 किलोमीटर शेष है, जिसको वें तीन से चार दिन में पूरी कर सकते है। वें राम नाम का जाप करते हुए अपना सफर तय कर रहे है। उनके हाथों में राम राज्य के बारे में लिखी तख्तियां भी हैं। उनका टारगेट राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले पैदल अयोध्या पहुंचना है।